(यानी कथाओं को सुनाने वालों का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव)
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल सेंटर और निवेश नामक स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त आयोजन के तहत नई दिल्ली, भारत में कथाकार महोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया गया जिसमें नई और पुरानी कथाओं-लोककथाओं का प्रस्तुतिकरण किया जाता है। साल 2011 से आयोजित हो रहे इस महोत्सव को नियमित तौर पर दिल्ली में आयोजित किया जाता रहा था लेकिन इस बार इसे मुंबई और बंगलरू में भी आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में भारत, युनाइटेड किंगडम और जापान के कथाकार अपनी अपनी समृद्ध कथाओं और उसके प्रस्तुतिकरण की अनेकों विधाओं का, दास्तानगोई कलाकारों और कवियों द्वारा प्रदर्शन किया जाता है। इसमें दानिश हुसैन की किस्सेबाजी जिसे कविता और लोककथा का मिश्रण कहा जाता है, के अतिरिक्त हिंदी के प्रख्यात रचनाचार काशीनाथ सिंह की कहानी सदी का सबसे बड़ा आदमी का प्रदर्शन किया गया। साथ ही केरल की कठपुतली कला जिसे थोलपवाकुट्टू का भी प्रदर्शन होगा जिसमें कंब रामायण के हिस्सों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। यूके के प्रख्यात कहानियां सुनाने की कला के माहिर गाइल्स एबाॅट, सारा रूंडेल, नियोमी एमाई, स्पाइस आर्थर, इशुन समुराई, कैटी काॅकवेल आदि इसमें भाग ले रहे हैं।
कथाकार महोत्सव दरअसल साल 2010 में निवेश नामक एनजीओ ओर यूनेस्को के तहत संचालित हिमालयन हेरिटेज आर्ट एंड कल्चर हब द्वारा चलाए जा रहे द ट्रैवलिंग लिटरेचर फेस्टिवल यानी घुमक्कड़ नारायण का हिस्सा है। इसे सरकार के शिक्षा के अधिकार कानून का समर्थन करने, प्रसार-प्रचार करने के लिए गठित किया गया था जिसके माध्यम से बच्चों और युवाओं में पढ़ने की आदत डालने और पुस्तकालयों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था।